Jharkhand News: रांची के सांसद संजय सेठ और भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने लोअर कोर्ट में स्पेशल जज (MP, MLA कोर्ट) अनामिका किस्कू के कोर्ट में सरेंडर किया. भाजपा नेत्री नीलम चौधरी और रेखा महतो ने भी सरेंडर किया.
मामला विधानसभा में नमाज स्थल बनाने के विरोध में विधानसभा घेराव के दौरान निकाली गयी रैली से जुड़ा हुआ है. रैली के दौरान हिंसा भी हुई थी. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था. इसी मामले में बीजेपी के कई नेताओं पर मामला दराज कराया गया था. नमाज़ स्थल बनाने के विरोध में विधानसभा घेराव के बाद पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज किया गया था. उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मंज़ूर होने के बाद दोनों नेताओं और दोनों नेत्रियों ने कोर्ट में सरेंडर किया. कोर्ट ने ₹ 25000 के दो मुचलकों को जमा करने पर सबों को जमानत दे दी.
ये भी पढ़ें – नक्सलियों का सहयोयी बताकर पुलिस ने ग्रामीण को बुरी तरह पीटा, देखिए दर्दनाक VIDEO