Man killed at Ratu Road: राजधानी के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित ऑटो स्टैंड के अंदर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिस व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, उसके सिर को पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गई है.
(Man killed at Ratu Road) हत्यारों ने मृतक के सिर को पत्थर में पूरी तरह से कूच दिया है. हत्या की वारदात को देर रात अंजाम दिया गया है, लेकिन इसकी जानकारी सुखदेव नगर पुलिस को रविवार की सुबह मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस अभी तक जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी पहचान नहीं कर पाई है.फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें : ‘प्रेम प्रकाश जैसे दलालों की करतूतों से आप कैसे रहे अनजान’, मरांडी हुए ‘लाल’, सीएम हेमंत से पूछे कई सवाल