Ranchi: शनिवार को झारखण्ड की राजधानी रांची में सहायक पुलिसकर्मियों पर हुई लाठीचार्ज के बाद कई जवान घायल हो गये और उनका इलाज RIMS में चल रहा है. झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा आज RIMS अस्पताल उनसे मुलाकात करने पहुंचे और उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड सरकार ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया है, उससे साफ है कि झारखंड सरकार अपने ही वादे को पूरा नहीं करना चाहती है. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार बनते ही उन्हें नियमित कर दिया जाएगा. वह अपने ही शब्दों से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे घायल सहायक पुलिसकर्मियों से मिलेंगे.
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस बार आम जनता को कड़ी मेहनत करनी है. अगर आम जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनाती है तो आने वाले समय में झारखंड में 100 जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा फहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तैयार है. इस बार दोगुनी हिम्मत के साथ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेगी.
इसे भी पढें: Ranchi: भाजपा सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में सहायक पुलिसकर्मियों के आगे से सहायक शब्द हटा देंगे- Babulal Marandi