Ranchi : Health & Wellness Center, रांची: स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने एवं लोगों के बीच चिकित्सा सुविधा पहुंचाने के लिए हर महीने की 14 तारीख को प्रत्येक हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर (Ranchi : Health & Wellness Center) पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा।
साइकिल रैली निकाल व बैलून उड़ाकर किया कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि देश का सबसे पहला हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर आज ही के दिन 2018 में खोला गया था जिसका आज ( 14 अप्रैल ) पांचवी वर्षगांठ पूरा देश मना रहा है । उसी क्रम में शुक्रवार को रांची जिला अंतर्गत स्वास्थ्य मेला के प्रोत्साहन देने को लेकर साइकिल रैली तथा बैलून उड़ाकर IEC कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (मारवाड़ी कॉलेज) के स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी। जिस के मुख्य अतिथि स्टेट नोडल ऑफिसर NCD Cell, डॉ ललित रंजन पाठक थे।
इन्होंने लिया भाग
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ शशिभूषण खलखो (ACMO), डॉ असीम कुमार मांझी (DRCHO), डॉ अजिमुरब मुस्तफी (DCO एव Nodal Officer NCD Cell) रांची के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी कॉलेज रांची के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह, सदर अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर जोरन एस. कंडलना के द्वारा साइकिल चलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सरोज कुमार सुशांत कुमार, जिला परामर्शी,अभिषेक कुमार, कार्यक्रम सहयोगी, NCD Cell,सतीश कुमार, सोशल वर्कर, NTCP एवं RCCF (Tata Trust) के नीरज कौशिक ने भी भाग लिया ।
ये भी पढ़ें : COVID-19: 8 महीनों में 5 अंकों में आने लगा Corona, एक्टिव केस भी 50 हजार के करीब, डरा रही 29 मरीजों की मौत