रांची (Ranchi) के मोरहाबादी स्थित मान्या पैलेस (Manya Palace) में एक शादी समारोह में शामिल होकर एक युवती मेहमान बनकर शामिल हुई और नोट, जेवरात से भरा बैग उड़ा लिया। बैग में दुल्हन के नौ लाख के जेवरात (bride’s jewelery) के अलावा दो लाख रुपये कैश भी थे। महिला चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से महिला चोर की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी महिला की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर महिला की तलाशी में लग गई है।
पार्टी इंज्वाय की, फिर ले उड़ी बैग
शादी के दौरान एक युवती समारोह में पहुंची थी। उसने लाल रंग का कपड़ा पहन रखा था। वह काफी देर तक समारोह में मौजूद रही। खाना खाने के बाद जैसे ही जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ वैसे ही युवती दुल्हन के कमरे में गई और जेवरात और पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गई। बैग में नौ लाख रुपये के जेवरात और दो लाख कैश था।
सीसीटीवी में बैग ले जाते हुए दिखी युवती
पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि बारात पहुंचने के वक़्त युवती शादी समारोह में स्थल पर पहुंची और कई बार दुल्हन के कमरे तक भी गई, लेकिन वापस चली आई। वह मौके की तलाश में थी, जैसे ही उसे मौका मिला, वह बैग लेकर निकल गई।

फुटेज के मदद से लगाया जा रहा पता
फुटेज में देखा गया कि युवती बैग को कपड़ा में छिपाकर ले जा रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान के लिए सभी थानों में उसकी फोटो भेज दी गई है। शहर में इससे पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी। इस वजह से पुलिस के लिए यह युवती चुनौती बन गई है। फुटेज के मदद से युवती के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां-कहां तक गई है।
ये भी पढ़ें : Jharkhand: बिना ड्राइवर एक किलोमीटर तक NH पर दौड़ता रहा कंटेनर, कई लोगों को मारी टक्कर