Ranchi: पहले फोन पर बातें की, फिर चौथे तल से छलांग लगाकर कर लड़की ने कर ली ख़ुदकुशी

रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में सना परवीन नाम की युवती ने चौथे तल से कूदकरखुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि सना का अपने प्रेमी जावेद से शादी की बात को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान ही दोनों में कुछ कहा-सुनी हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि बात करते करते ही सना ने खुदकुशी कर ली.  मौके पर सबसे पहले उसका प्रेमी जावेद ही पहुंचा और गंभीर रूप से घायल सना को लेकर पास के अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सना की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी अस्पताल (Ranchi) पहुचे. उधर हिंदपीढ़ी पुलिस (Ranchi) ने उसके प्रेमी जावेद को हिरासत में ले लिया है. जावेद से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : बिहार के बाद अब झारखंड में गिरा पुल, पिलर धंसने से गार्डर टूटकर नदी में गिरा (VIDEO)