Ranchi: राजधानी में लोगों के बीच अपनी दहशत और वर्चस्व बनाए रखने के उद्देश्य से अपराधियों ने एक बार फिर गोली और लूट की घटना को अंजाम दिया. इस बार 5 की संख्या में आए अपराधियों ने डेली मार्केट थाना क्षेत्र के LEBB हाई स्कूल, बंगला स्कूल के पास घटना को अंजाम दिया , जिसमें आभूषण व्यापारी राजेश पाल को घायल करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. माना जा रहा है कि रांची में दिनदहाड़े अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और पुलिसिया कार्रवाई नतमस्तक नजर आ रही है.
राजधानी रांची में एक बार फिर बढ़ा अपराधियों का आतंक, जेवर व्यवसायी को मरी गोली और लूट की घटना को दिया अंजाम- VIDEO@ranchipolice pic.twitter.com/owrEmJb2T9
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) June 7, 2022
भले ही रांची पुलिस आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने और ऐसी घटनाओं पर नकेल कसने की बात करती रही हो लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से रांची के लोगों को सकते में डाल दिया है कि आखिर चुस्त-दुरुस्त रांची पुलिस के नाक के नीचे अपराधी बेखौफ कैसे ? फिलहाल रांची कोतवाली डीएसपी व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के क्रम में दो गोली चलाई जिसमें 2 लोगों के घायल होने की सूचना है, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया है।
इसे भी पढें: झारखंड में सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय हैं सीएम हेमंत, तो विधायक अंबा प्रसाद भी कई मंत्रियों से आगे
Ranchi firing Ranchi firing