Ranchi Fire News: रांची के तुपुदाना में आग का तांडव, इलेक्ट्रॉनिक दुकान सहित फाइनेंस कंपनी का ऑफिस जलकर राख

Ranchi Fire News

Ranchi Fire News: राजधानी रांची के तुपुदाना इलाके में शुक्रवार की सुबह हुए भीषण आगलगी में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान सहित एक फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गई. इस आग लगी में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार के मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. दमकल के वाहनों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

रांची के तुपुदाना ओपी ओपी के स्वर्णरेखा नदी के समीप स्थित अनीश सिंह के इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुक्रवार की अहले सुबह आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान तो जलकर राख हुई ही इसके साथ ही उसके बगल में स्थित एक फाइनेंस कंपनी का दफ्तर भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार के सुबह लगभग 4 बजे के करीब दुकान से आग की लपटें दिखाई दीं, जिसके बाद अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. लेकिन आग इतनी तेजी के साथ फैली कि देखते ही देखते इलेक्ट्रॉनिक दुकान और उसके बगल में स्थित फाइनेंस कंपनी का दफ्तर उसके चपेट में आ गया. दमकल के वाहन मौके पर पहुंच भी गए, लेकिन तब तक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर पूरी तरह से राख हो चुके थे. दोनों ही जगह पर एक भी सामान ऐसा नहीं था जो जला ना हो.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची आगमन पर राजधानी में No Fly Zone घोषित

Ranchi Fire News

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *