Car Fire In Ranchi: रविवार दोपहर कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आईटीबीपी कैंप के पास एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. (car caught fire)इस घटना में कार चालक सहित महिला व बच्चे कार के अंदर ही फंस गए थे. उसी वक्त मौके से गुजर रहे एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता दिखायी और कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला.
कार का शीशा तोड़कर निकाला गया
बताया जाता है कि कार में चालक सहित महिला और बच्चे सवार थे. (Car Catches Fire In Ranchi) गाड़ी में आग लगने के बाद सभी उसमें फंस गए. इस दौरान वहां से गुजर रहे एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता दिखाई और कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला. घटना की जांच कर रही है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
कार में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि किस वजह से आग लगी, इसकी सही जानकारी सामने अभी नहीं आ पायी है. आग लगने पर कार पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है. समय रहते अगर कार सवार को बाहर नहीं निकाला जाता, तो बड़ी घटना घट सकती थी.
ये भी पढ़ें : झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कह दिया देश की सबसे भ्रष्ट सरकार
Car Fire In Ranchi