Ranchi ED Raid: जमीन घोटाले मामले में एक बार फिर से राजधानी में कई जगहों पर ईडी छापेमारी कर रही है. बुधवार के अहले सुबह ईडी की कई टीम छापेमारी की है. बुधवार की सुबह ईडी की टीम मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव में पहुंचकर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार, चेशायर होम रोड स्थित 4 एकड़ 83 डिसमिल जमीन को गलत दस्तावेज बनाकर बेचने के मामले को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक रांची के मोरहाबादी और खेल गांव में फिलहाल ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. मोरहाबादी में ठेकेदार बिपिन सिंह (Bipin Singh) के यहां ईडी ने दबिश दी है. वहीं खेलगांव में ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए अफसर अली के करीबी जमीन दलाल शेखर कुशवाहा के यहां ईडी ने छापेमारी की है. वहीं गाड़ी गांव में शेखर कुशवाहा नाम के जमीन कारोबारी के यहां ईडी कार्रवाई कर रही है.
मोराहबादी में सत्येंदु अपार्टमेंट के 402 नंबर फ्लैट में है बिपिन सिंह का आवास, लेकिन ईडी के पहुंचने से पहले ही पूरा परिवार बुधवार सुबह 6:30 बजे तक सभी सामान के साथ निकल गये. ईडी ने प्रभात पांडेय (फ्लैट मालिक) को बुलाया है और फ्लैट 402 को सील कर दिया गया है. इधर बिपिन को आज सुबह 10:30 बजे तक दिल्ली ईडी कार्यालय में आत्मसमर्पण करने और उनके परिवार को रांची ईडी कार्यालय में रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है. यह मामला जमीन के गलत नामांतरण से जुड़ा है और बिपिन इस मामले में बिचौलिया था.
इसे भी पढें: साइबर क्रिमिनल आया, जाल बिछाया, दाना डाला और आपको फंसाकर ले जायेगा, फिर…
Ranchi ED Raid