जरूरतमंद लोगों के बीच रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया कंबल वितरण 

Ranchi News

Ranchi News: मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा रांची में पड़ रहें ठंड को देखते हुए विगत बुधवार देर रात रांची शहर के प्रमुख चौक-चौराहे अल्बर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, डेली मार्केट पार्किंग, दुर्गा मंदिर रातू रोड़ में सड़को पर रात में गुजर बसर कर रहे जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची, रविशंकर मिश्रा, डीएसपी कोतवाली, प्रकाश सोय एवं डीएसपी सदर, संजीत कुमार बेसरा उपस्थित थे। उन्होंने सभी जरूरतमंद को कंबल देते हुए उन्हें ठंड से बचने का निवेदन किया।जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख चौक- चौराहों एवं रांची जिला के सभी प्रखंडो पर अलाव की व्यवस्था की गई है. प्रखंडो में भी कंबल का वितरण पूर्व से ही किया जा रहा है.