रांची में अब आमजनों को अपनी परेशानियों और शिकायतों के लिए समाहरणालय मेंअधिकारियों के पास चक्कर काटने की जरुरत नहीं है. डीसी (Ranchi DC) मंजूनाथ भजंत्री ने शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचने वाली जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो, उसके लिए पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. डीसी (Ranchi DC) के निर्देश पर जिला प्रशासन आम जनों की शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी कर रहा है, जिसमें जनता अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. यह नंबर सोमवार 2 दिसंबर से शुरू होगा. इस नंबर पर रांची की जनता चौबीस घंटे शिकायत कर सकेंगे. संबंधित विभाग लोगों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेगा और उसका समाधान करेगा.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार