Jharkhand: चुनाव कार्यों से दूर रखने के HC का आदेश निरस्त कराने SC पहुंचे रांची डीसी

आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रांची के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रांची उपायुक्त ने एक पुराने मामले के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की है। एसएलपी दाखिल किये जाने के पीछे की वजह बतायी जा रही है कि उन्होंने उन्होंने हाईकोर्ट के एक आदेश को चुनौती दी है। दरअसल हाई कोर्ट ने मंजूनाथ भजंत्री को चुनावी कार्यों से दूर रखने का आदेश जारी किया है और इसी आदेश को रद्द करने की मांग करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की है। जानकारी के अनुसार, मंजूनाथ भजंत्री की याचिका फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।

बता दें कि 22 सितंबर को झारखंड हाईकोर्ट ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने और चुनावी कार्यों से उन्हें अलग रखने के आदेश के खिलाफ दायर अपील याचिका स्वीकार कर ली थी, जिसके कारण निर्वाचन आयोग ने उन्हें हाल में ही सम्पन्न विधानसभा चुनाव से दूर रखा था। निर्चाचन आयोग ने आचार संहिता के दौरान आनन-फानन में उन्हें रांची डीसी के पद से हटा कर वरुण रंजन को रांची डीसी नियुक्त कर दिया गया था। हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री बने तब मंजूनाथ भजंत्री को रांची डीसी नियुक्त कर दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान को मेजबान बनाकर फंस गया ICC? समस्या के समाधान के लिए परेशान!