Ranchi Crime News रांची: शहर के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड में बीती रात अज्ञात लोगों ने महिला समेत तीन लोगों पर पत्थर से हमला किया. जिसमें महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रिम्स में भर्ती कराया गया है. राजधानी रांची के कांटा टोली बस स्टैंड (Kanta Toli Bus Stand of Rajdhani Ranchi) के पास भीख मांग कर गुजारा करने वाले तीन लोगों को देर रात बेरहमी से पीते जाने की खबर है. इस वारदात में ललिता देवी नाम की एक महिला की दर्दनाक मौत (women killed)हो गई है. वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
पत्थर और ईंट से की पिटाई
जानकारी के मुताबिक ललिता देवी उसके पति बबलू राम और एक अन्य व्यक्ति गुरा राम तीनों ही कांटा टोली बस स्टैंड के अंदर टोल नाके के पास रात में बैठे हुए थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया. तीनों की पत्थर और ईंट से पिटाई की गई. तीनों को मरा समझ हमलावर उन्हें वहीं छोड़ निकल गए. अत्यधिक खून बहने के कारण ललिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : India vs New Zealand: भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच, आज दोनों टीम पहुंचेंगी रांची