Ranchi Crime News : श्रीराम जानकी मंदिर में आधी रात घुसा चोर, ‘भैरव बाबा’ ने की रक्षा, घटना CCTV में कैद

Ranchi Crime News : बरियातू हाउसिंग कालोनी के डीएवी स्कूल के सामने स्थित जिस श्रीराम जानकी मंदिर से इस साल 8 जनवरी को ताला काटकर दस प्रतिमाओं को खण्डित करने के साथ चोरी  की घटना को अंजाम दिया गया था, उसी मंदिर में 30 नवंबर की रात फिर एक चोर के द्वारा एग्जॉस्ट फैन की खिडकी के सहारे घुसते और दान पेटी तोडने का प्रयास करने की घटना सामने आई है, चोरी के प्रयास की सारी घटना सीटीवी में कैद हो गयी है.

शनिवार रात की है घटना 

घटना शनिवार रात के 11:15 से 11:22 के बीच की है. उसी वक्त एक कुत्ता ( भैरव बाबा ) दरवाजा पर आकर चोर को अपनी मौजूदगी दर्ज करा देता है.  कुत्ते पर  नजर पड़ते ही चोर जल्दी से भागकर कर पीतल का घन्टा, झाल की पोटली और साउंड सिस्टम लेकर उसी खिडकी से भाग जाता है, लेकिन चोर को खिड़की से मदद करने वाला नहीं  दिखता है,  इसके बाद भैरव बाबा यानी कुत्ता चोर को बाहर निकाल फिर चौक की तरफ वापस जाता दिख रहा है.

पुजारी ने दर्ज करायी लिखित शिकायत 

इस सम्बन्ध मे मन्दिर के पुजारी पं रामदेव पाण्डेय ने 2 दिसंबर को लिखित शिकायत और तीन वीडियो फुटेज बरियातु थाना मे दी है.  पण्डित जी के मुताबिक पिछली घटना का आज तक उद्भेदन भी नहीं हुआ, कि दूसरी घटना हो गयी. उन्होंने  बताया कि मंदिर के बगल में  एक गुमटी है , जहां चोरों का जमावड़ा लगा रहता है. जो चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर विशाल सखा पर्यावरण संरक्षण का दे रहे संदेश