Ranchi: कांके स्थित ब्लॉक चौक के पास वेल्डिंग दुकान मालिक पंचम लोहरा नामक व्यक्ति को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी है। गंभीर रूप से घायल दुकान संचालक को आनन-फानन में रिम्स भेजा गया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। घायल को RIMS भेजा गया. परिजन इस वक्त कुछ कहने की हालत में नहीं है। परिजनों से थोड़ी बहुत बातचीत में यह मालूम हुआ की रिम्स में उन्हें इलाज सही नहीं मिल पा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: फोस्टर परिवार असमर्थ बच्चों के जीवन में ला रहा है बदलाव