Ranchi Crime: रांची में एक घर से व्यक्ति का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ranchi crime, ranchi dead body, ranchi latest news, ranchi news

Ranchi Crime: राँची के एक घर से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।मृतक की पहचान अंकुर मोदी के रूप में हुई है।शव उनके घर से ही बरामद हुई है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।मोहल्ले वालों का कहना है कि घर से बदबू आने की सूचना मोहल्ले वाले ने कोतवाली पुलिस को दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इसे भी पढें: Pooja Singhal ED : पूजा सिंघल पर ED का और कसेगा शिकंजा, अहम गवाह की फिर होगी गवाही