न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
रांची में अपराधियों ने गहनों की पूरी दुकान ही लूट ली है, वह भी दिनदहाड़े। तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर आये थे और पूरी दुकान के गहने लूट कर चलते बने। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 25 लाख रुपयों के गहने लूटे हैं। राजधानी के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित कंगन ज्वेलर्स में यह लूट की घटना हुई है। कंगन ज्वेलर्स के मालिक की पास में ही कपड़े के भी दुकान है। अपराधी वहां से भी साड़ी लूटकर भाग निकले।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में अपराधी दुकान में पहुंचे थे और गहने दिखाने को कहा। गहने देखने के बहाने काफी देर तक लुटेरे इधर-उधर की करते रहे। तभी एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर दुकान के मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने आराम से दुकान के सारे गहने समेटे और तेजी से वहां निकल गये। इतना ही नहीं, जाते-जाते कंगन ज्वेलर्स के मालिक की पास की साड़ी की दुकान पर भी हाथ साफ करते गये। बताया जाता है अपराधियों के हाथ 25 लाख रुपयों के गहने लगे हैं।
लूट की घटना के बाद सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच गयी। पुलिस नाकेबंदी कर अपराधियों के तलाश में जुटी गयी है। ऐसी भी खबर मिल रही है कि लूट की घटना से पहले लुटेरे तीन दिन तक कंगन ज्वेलर्स की रेकी भी कर चुके हैं।