Ranchi Crime: जमीन पर कब्ज़ा को लेकर रांची के पंडरा में चली गोली, आक्रोशित ग्रामीणों ने भू-माफिया को खदेड़ा

Ranchi Crime

Ranchi Crime: रांची में जमीन माफिया के द्वारा कब्जे को लेकर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाजरा इलाके में जमीन कब्जा करने के नीयत से आए माफिया के द्वारा फायरिंग की गई है.

जमीन माफिया रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं. अवैध कब्जे को लेकर जमीन माफिया के द्वारा लगातार महिला गैंग और दूसरे असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर काम किया जा रहा था. जबकि ग्रामीण लगातार जमीन माफिया का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच शनिवार को 50 से अधिक की संख्या में जमीन माफिया के पक्ष में कुछ महिलाएं और असामाजिक तत्व बाजरा स्थित जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. जब ग्रामीणों ने जमीन माफिया का विरोध किया, इसके बाद जमीन माफिया की तरफ से ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की गई. फायरिंग से आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जमीन माफिया के पक्ष में आए लोगों को खदेड़ा और जमकर पीटा भी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जमीन माफिया के पक्ष में आए लोग मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकी डॉक्टर इश्तियाक का हजारीबाग पैथोलॉजी यूनिट सील, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *