BJP नेता के बाद AJSU नेता भूपल साव की गला रेतकर हत्या, लगातार दूसरे दिन मर्डर से सहमी रांची, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Ranchi Crime News: भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के ठीक अगले दिन गुरुवार को राजधानी रांची में एक और हत्या की घटना सामने आई। अपराधियों ने पंडरा स्थित रवि स्टील के पास जूते की दुकान में घुसकर दुकानदार एवं आजसू पार्टी के रातू प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव का गला रेत दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रातू के चटकपुर निवासी भूपल साव ने हमले के दौरान शोर मचाया था, लेकिन बगल में सत्संग चलने के कारण किसी को उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। घटना के बाद जब उनके बेटे दुकान पहुंचे, तब तक बाइक सवार अपराधी फरार हो चुका था।