Ranchi Coaching Inspection: दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे के बाद रांची में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन, कई कोचिंग सेंटरों की जांच में कई कमियां हुईं उजागर

Ranchi Coaching Inspection

Ranchi Coaching Inspection: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद रांची में भी जिला प्रशासन ने कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन की ओर से गठित स्पेशल टीम ने शहर के कई कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ियां एक साथ सामने आईं. ज्यादातर कोचिंग सेंटर में सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है. कुछ सेंटर तो ऐसी जगहों पर चलाए जा रहे हैं. जहां किसी तरह का हादसा होने की स्थिति में स्टूडेंट्स के बाहर निकलने का मार्ग बेहद संकरा है. वहीं कुछ कोचिंग सेंटर में फायर सेफ्टी के इंतज़ाम नहीं हैं. बता दें कि जांच अभियान में सामने आई गड़बड़ियों की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. जिसके बाद सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले सेंटर संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूट कर बरसे बादल, मंडी, कुल्लू, शिमला में मची तबाही, 3 की मौत, 58 लापता

Ranchi Coaching Inspection

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *