Ranchi : बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट का पौष मेला अब सादगी के साथ होगा आयोजित

 Ranchi :: बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय पौष मेला (Paush Mela) का आयोजन बिरसा मुंडा पार्क में 28 और 29 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा. ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सुप्रीयो भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर दो दिनों तक चलने वाले मेले  (Paush Mela) की जानकारी देते हुए  कहा कि इस बार मेले (Paush Mela) का उद्घाटन बड़े जोरदार तरीके तरह से आगाज करने की तैयारी थी,  लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के  निधन की वजह से मेला का आयोजन सादगी के साथ होगा. उन्होंने कहा कि  हालांकि कलाकारों का आना शुरू हो गया है,  इसलिए कई कलाकार इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे. मेला में प्रवेश निशुल्क रहेगा.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : विद्वान अर्थशास्त्री, रिफॉर्म्स के प्रति समर्पित लीडर के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे डॉ सिंह – पीएम मोदी