Ranchi Autorickshaw strike: रांची जिला ऑटो चालक यूनियन (Ranchi District Auto Driver Union) रातू रोड में एक दिन के लिए सोमवार को चक्का जाम का आह्वान किया है (autorickshaw strike in ratu road)। इससे रातू रोड से जुड़े सभी पांच रूटों पर ऑटो नहीं चलने से लोगों को आवागमन को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चक्का जाम की आड़ में यात्रियों से मनमाना किराया भी ऑटो चालक वसूल सकते हैं। यूनियन के सभी सदस्य सोमवार को रांची नगर निगम के नाम पर अवैध रूप से की जा रही उगाही के विरोध में ऑटो का परिचालन बंद रखेंगे।
वहीं दूसरी ओर झारखण्ड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने हड़ताल का विरोध किया है। महासंघ ने सभी ऑटो चालकों से शहर के सभी रूटों पर ऑटो चलाने की अपील की है।
इन रूटों पर करना पड़ सकता है दिक्कत का सामना
रातू रोड से बिरसा चौक
रातू रोड से नगड़ी
रातू रोड से मांडर
रातू रोड से कांके
बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क
दूसरी ओर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने हड़ताल का विरोध किया है। हड़ताल के समर्थन और विरोध में दोनों संगठन आमने-सामने हैं। महासंघ ने हड़ताल को ऑटो चालकों के हितों के खिलाफ बताया है। उसने सभी ऑटो चालकों से शहर के सभी रूटों पर ऑटो परिचालन की अपील की है।
ये भी पढ़ें – Jharkhand: अनुशासनहीनता मामले में कांग्रेस के चार नेता छह साल के लिए पार्टी से निलंबित