Ranchi: 109 करोड़ की अवैध निकासी मामले में ATS की रेड, 60 लाख बरामद

ranchi ats raid

 ATS Raid in Ranchi : झारखंड सरकार के ऊर्जा विकास निगम से 109 करोड़ रुपए अवैध निकासी मामले में झारखंड एटीएस (ATS) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मामले में एक आरोपी कडरु निवासी राम लखन यादव के घर छापेमारी कर एटीएस की टीम ने 60 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

छापेमारी में 60 लाख बरामद

झारखंड सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से लगभग 109 करोड़ रुपये गायब करने के मामले में जांच जारी है. इस दौरान एटीएस ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले राम लखन यादव के यहां छापेमारी कर 60 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा के मुताबिक  छापेमारी के दौरान अब तक 60 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं. दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

350 खातों में पड़े 47 करोड़ 20 लाख रुपए  फ्रीज

मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें जेटीडीसी के तत्कालीन लेखपाल गिरिजा सिंह, केनरा बैंक हटिया के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, साजिशकर्ता रूद्र उर्फ समीर, रांची के रहने वाले लोकेश्वर शाह, रांची के बिरसा चौक स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक लोलस लकड़ा और इलाहाबाद बैंक के अमर कुमार शामिल हैं. मामले में पुख्ता सबूत के बाद करीब 350 खातों में पड़े 47 करोड़ 20 लाख रुपए को फ्रीज करवाया गया है. इस केस में एक करोड़ 93 लाख रुपए नकदी और 17 लाख रुपए के जेवर अब तक बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें :महाकुंभ में फिर लगी आग, 2 गाड़ियां जलीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार