रांची (Ranchi) : कचहरी चौक (kutchery road chowk) के पास एक युवती को जबरदस्ती एक युवक द्वारा छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया गया। युवती ने इसका विरोध किया और हल्ला की जिसे सुन आसपास के युवक घटनास्थल पर जमा हो गए और युवक की जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया।पुलिस युवक को कोतवाली थाना (kotwali thana ranchi) ले गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
लड़की स्कूल यूनिफ़ॉर्म में थी और उसे कार में जबरन बैठाकर ले जाने वाले युवकों की संख्या तीन थी। जिस गाड़ी में लड़की को बैठाया जा रहा था, उसे लेकर गाड़ी में बैठे लोग मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी युवक ने उसे जबरन गाड़ी में बैठने का प्रयास किया।