Ranchi Accident News: बिहार के सिवान से रांची धुर्वा की ओर आ रही ट्रेवल बस जब रांची पटना मुख्य मार्ग पर चुट्टू पालू घाटी में पहुंची तो रांची से आ रही अनियंत्रित टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस दूर पलट कर जा गिरी. हालांकि सुखद पहलू यह रहा कि इस दौरान किसी भी यात्रि की मौत नहीं हुई. लेकिन पूरे घटनाक्रम में दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. आठ की हालत गंभीर है जिन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया है.
घटना के बाद यात्रियों ने बताया कि वह बस में सो रहे थे तभी एक जोरदार आवाज उनके कानों में आई उसके बाद जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक वे अपनी सीट छोड़कर बस में इधर-उधर गिरे पड़े थे. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची रामगढ़ पुलिस ने यात्रियों को बस से निकाला और घायलों को तत्काल रामगढ़ सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा. वहीं यात्रियों की हालत गंभीर थी उन्हें रांची रिम्स रेफर किया गया है. इस दौरान रांची पटना मुख्य मार्ग करीब 2 घंटे तक जाम रहा. बाद में जब बस को सड़क के बीचो-बीच से हटाया गया तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया.
ये भी पढ़ें – आप भी करते हैं WhatsApp Call? तो ऐसे बचाएं डाटा, अभी करें सेटिंग में यह बदलाव
Ranchi Accident News