Ranchi Accident: रांची में तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी को को मारी टक्कर, बच्चे की मौत, मां की हालत गंभीर

road accident ranchi

Ranchi Accident: रांची के बहुबाजार-कांटाटोली मार्ग पर गुरुवार की रात में बेकाबू कार ने स्कूटी को रौंद दिया। धक्का लगने के बाद कार के साथ स्कूटी सौ मीटर तक सड़क पर घसीटता चला गया। इससे स्कूटी पर सवार 11 साल के बालक के कुचल जाने से मौत हो गई। बालक प्रियांशु सिकरीवाल बिशप स्कूल, बहुबाजार में छठी कक्षा का छात्र था। हादसे में बालक की मां रोमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई, जो स्कूटी चला रही थी।

घटना की सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल रिम्स भेजा, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बालक प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय प्रियांशु अपने दोस्त के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर मां के साथ गुड़िया पेट्रोल पंप के समीप अनुग्रह इनक्लेव अपने फ्लैट जा रहा था, तभी यह दुखद घटना हो गई। घायल रोमा के पति शशांक कुमार सिंह अभी हांगकांग में हैं। वे जमशेदपुर के बारीडीह थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में ट्यूब कॉलोनी के स्थाई निवासी हैं।

बताया गया कि हादसे के समय चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था। स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों के मुताबिक, कार की चाल देखकर स्पष्ट था कि चालक नशे में धुत्त था। घटना के बाद कार चालक और उसमें सवार लोग भाग निकले। वायरलेस संदेश के आधार पर खेलगांव थाना क्षेत्र से पुलिस ने कार बरामद कर जब्त कर ली है। कार का नंबर जेएच-01-ईटी-1886 है, जो खेलगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले सौरभ कुमार की है। वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इसे भी पढें: Jharkhand: शानदार मुख्यमंत्री रहे हैं चम्पाई सोरेन – भाजपा