रांची: घर में घुसकर व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ranchi murder, ranch hatya, adiwasi hatya, sadak jaam, road jaam, virodh, jharkhand news, crime news, ranchi sadak jaam, kanke murder, रांची हत्या, रांची मर्डर

Ranchi Murder: घर में घुसकर 45 वर्षीय रमेश उरांव की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, यह घटना सोमवार की सुबह गोंदा थाना क्षेत्र के कांके डैम स्थित मिलन चौक में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये हैं और सड़क जाम कर दिया है

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है.  अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर व्यक्ति को चाकू मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये. अपराधियों ने जिस व्यक्ति हत्या की है, वह जमीन कारोबार से जुड़ा था

इसे भी पढ़ें: आतंकी सैफुल्लाह का पाकिस्तानी झंडे में निकला जनाजा, पहलगाम हमले के बाद ISI ने किया था अंडरग्राउंड