Lalpur Ranchi loot रांची : ICICI बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से डिस्टिलरी पुल के पास अपराधियों ने हमला कर एक व्यक्ति से छह लाख रु .लूट लिए। बताया जा रहा है कि लालपुर स्थित आईसीआई बैंक से युवक रूपये निकालकर जा रहा था तभी उसके सिर पर वार कर उससे रुपए लूट लिए। फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज सदर थाना में चल रहा है। वहीँ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। लूट का शिकार युवक किसी बिल्डर का स्टाफ था।
ये भी पढ़ें : Army Land Scam: जमीन घोटाले के 6 आरोपियों को भेजा गया जेल