Ranchi: 102 ASI की थानों में हुई पोस्टिंग, 3 थानेदार हटाए गए

image source : social media

Ranchi ASI posting: रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने नवप्रोन्नत 102 एएसआई को मंगलवार को विभिन्न थानों में पोस्टिंग की है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।

वहीं कांके,बेड़ो और नरकोपी थानेदार को हटा दिया है। तीनों थानों में दूसरे पदाधिकारी को थानेदार बनाया गया है। कांके के थानेदार केके साहु को लाइन क्लोज कर दिया गया है। सुशील कुमार को कांके का नया थानेदार बनाया गया है। बेड़ो थानेदार नकुल साह को भी लाइन क्लोज कर दिया गया है। देव प्रताप धान को बेड़ो का थानेदार बनाया गया है। नागेश्वर साव को नरकोपी का थानेदार बनाया गया है।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : ATM से अपना पैसा निकालना पड़ेगा महंगा! RBI बढ़ाने की सोच रहा है फीस!