एक समय था जब हर शुक्रवार को लोगों को नई फिल्म आने का इंतजार रहता था, लेकिन आज का दौर वेब सीरीज का है. लोग अब फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. दर्शकों की मांग को देखते हुए हर रोज नई-नई वेब सीरीज बनाई जाती हैं और रिलीज की जाती हैं. एक तो इस प्रकार की सीरीज़ को पास करने के लिए फ़िल्मों की तरह सेंसर बोर्ड नहीं होते, जिस कारण वेब सीरीज के नाम पर कोई भी कुछ भी बना कर डाल रहा है। अश्लील दृश्य की चर्चा कर जाने अनजाने में लोगों के द्वारा सीरीज को प्रसिद्धि मिल ही जाती है। हालांकि फिल्मों में अश्लीलता पहले से ही परोसी जा रही है, यह कोई नयी बात नहीं है, लेकिन नेटफ्लिक्स पर जारी की जाने वाली सीरीज बोल्डनेस, न्यूडिटी, गाली गलौज से इतनी जयादा भरी होती है कि फूहड़ता की सारी हदें पार होती जा रही हैं.

उलट है वेंकटेश दग्गुबाती की छवि
समीक्षकों के मुताबिक हाल ही में रिलीज हुई फैमिली एक्शन सीरीज ‘राणा नायडू’ (Rana Naidu) में तेलुगू इंडस्ट्री के साउथ इंडियन ऑडियंस को वेंकटेश दग्गुबाती की छवि को बर्दाश्त करना मुश्किल लग रहा है, जिन्होंने ओरिजनल सीरीज ‘रे डोनोवन’ में जॉन वोइट द्वारा निभाई गई भूमिका से लोगों के दिलों में बीच जगह बनाई थी.इस सीरीज में अश्लीलता से भरे शब्द और न्यूड बोल्ड सीन्स की आलोचना हो रही है. समीक्षकों की मानें तो ‘राणा नायडू’ के बाद राणा दग्गुबाती की कोई फिल्म हिंदी भाषी या किसी भी भारतीय भाषा के दर्शक परिवार के साथ देखने जाएंगे, इसमें संदेह है.
अनावश्यक नग्नता और अश्लील शब्दों का प्रयोग
समीक्षकों का मानना है कि मुताबिक नेटफ्लिक्स पर जारी की गई इस सीरीज (Rana Naidu) में अनावश्यक नग्नता और अश्लीलता दर्शकों को कुछ पच नहीं रही. हालांकि सीरीज में खुली भाषा की भी भरमार है, जिसे फैमिली के साथ देख रहे दर्शक असहज महसूस कर रहे हैं .

अभिनेताओं की दर्शकों को एकांत में देखने की सलाह
फिर भी मुख्य अभिनेताओं ने दर्शकों से इसे (Rana Naidu) एकांत में देखने की सलाह दी है. सीरीज के मुताबिक, अधिकांश वल्गर सीन स्टोरी में जोड़ने के बजाय शौक वैल्यू के रूप में अधिक काम करते हैं.
Not sure who needs to hear this but please do NOT try to watch Rana Naidu with your family 😰 pic.twitter.com/jR2xzC7wiV
— Netflix India (@NetflixIndia) March 10, 2023
अमेरिकी ड्रामा डोनोवन पर आधारित है फिल्म
राणा नायडू’ (Rana Naidu) साल 2013 में आई अमेरिकी ड्रामा डोनोवन पर आधारित है. इसकी कहानी मुंबई और हैदराबाद की अंधेरी गलियों में घूमती है. एक्शन-थ्रिलर के साथ-साथ सीरीज की खास बात है इसमें पहली बार राणा और वेंकटेश की गजब की स्क्रीन प्रस्तुति देखने को मिली है. इस सीरीज में सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, गौरव चोपड़ा और आदित्य मेनन भी हैं.

फिल्म की कहानी
राणा दग्गुबाती ने राणा नायडू (Rana Naidu) की भूमिका निभाई है, जो जीने के लिए अपने हाई-प्रोफाइल क्लाइंट्स की गंदगी को खुद साफ करता है. उन्हें स्टार्स का फिक्सर कहा जाता है और वह अपने काम को काफी गंभीरता से लेते हैं. राणा को पता है कि चीजों को कैसे ठीक करना है और वो लोगों को तनाव मुक्त रहने में मदद करता है. हालांकि, राणा अपनी पर्सनल लाइफ को काम से दूर रखता है. राणा पूरी कोशिश करता है कि पत्नी नैना (सुरवीन चावला) के लिए वो एक प्यार करने वाला पति ही बना रहे. उसकी ‘जॉब’ का रहस्य अक्सर दोनों के बीच दरार पैदा कर देता है. इनके बीच की तकरार तब और बढ़ जाती है, जब राणा के पिता नागा नायडू (वेंकटेश दग्गुबती), मुंबई वापस आता है. उसे अपनी सजा पूरी होने से पांच साल पहले ही अचानक हैदराबाद जेल से रिहा कर दिया गया. राणा और नागा का एक ऐसा पास्ट है, जो उनके रिश्तों को सामान्य नहीं होने देता.
ये भी पढ़ें : Oscars 2023 में भारत को दो कामयाबी, RRR के ‘नाटु-नाटु’ को ओरिजनल सॉन्ग का अवार्ड