Ramgarh News: आकांक्षी जिला कार्यक्रम झारखंड के रामगढ़ जिले ने शानदार सफलता अर्जित की है। नीति आयोग से ने मार्च की जो डेल्टा रैकिंग (delta ranking) जारी की है उसमें रामगढ़ जिले पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन में तो रामगढ़ जिले ने पूरे देश में बाजी मारी है। इस उपलब्धि पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई दी है।
बता दें, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग से जो भी निर्देश प्राप्त हुए उसके अनुसार उपायुक्त माधवी मिश्रा (Madhvi Mishra) ने जिले के सभी विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की और आवश्यक निर्देश जारी किये। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा कर ससमय डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है आकांक्षी जिला कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा जनवरी, 2018 में आकांक्षी जिला कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। यह पिछड़े जिलों को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम है। इस योजना का लक्ष्य देशभर के 112 सबसे कम विकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी रूप से बदलना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के ऐसे संभावित जिलों की पहचान करना है जो सोशल और इकॉनॉमिक डेवलपमेंट के माध्यम से मॉडल ब्लॉक में डेवलप हो सकते हैं। प्रोग्राम के अंतर्गत, केंद्र सरकार ऐसे चिह्नित जिलों की सोशल और इकॉनॉमिक स्थिति में सुधार लाने और समावेशी और समग्र डेवलपमेंट को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाती है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात, नाम होगा ‘मोचा’, क्या कह रहा है मौसम विभाग
Ramgarh News