Ramgarh Cash Recoverd: रामगढ़ः चेकिंग के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपए नगद जब्त (10 lakh cash seized) किए हैं. रामगढ़ (Ramgarh)थाना क्षेत्र के टायर मोड़ स्थित चेक नाका में जांच अभियान के दौरान कार की डिक्की से बैग में रखे 10 लाख रुपये नगद जब्त (Ramgarh Cash Recoverd) किए गए हैं.
गौरतलब है कि रामगढ़ जिले में उपचुनाव (ramgarh bye election) को लेकर एफएसडी और एसएसटी का गठन किया गया है. जो जगह जगह पर जांच कर रही है. यही नहीं जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई बाधा ना पड़े.
टायर मोड़ के समीप जांच के दौरान एक कार की डिक्की में पिट्ठू बैग में रखा हुआ मिला. जिसमें दस लाख रुपए नगद रखे हुए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.
आपको बताते चलें कि रामगढ़ जिले में उपचुनाव को लेकर एफएसडी और एसएसटी का गठन किया गया है. जो जगह जगह पर जांच कर रही है. यही नहीं जिले के बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी तरह की कोई खलल ना पड़े.
उपचुनाव को लेकर रामगढ़ जिले में सरगर्मी काफी तेज हो गई है. राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर के नेताओं ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर डोर टू डोर और सभा कर रहे हैं 27 फरवरी को मतदान होना है और इसी दिन 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी होना है.
ये भी पढ़ें:’खेला करने वाली भाजपा के साथ बिहार में हो गया खेला’, BJP पर खूब बरसे Tejashwi
Ramgarh Cash Recoverd