Ramgarh Bypoll: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh Bypoll) में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने बड़ी जीत हासिल की है. हालांकि बीजेपी समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी की जीत से सीएम हेमंत सोरेन सरकार कोई खास फर्क नहीं पड़ने जा रहा, लेकिन उपचुनाव परिणाम से सीएम हेमंत सोरेन के लिए यह बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है. आजसू और बीजेपी के लिए तो यह चुनाव कई मायनों में ख़ास है. एनडीए ने प्रदेश में बेरोजगारी विधि व्यवस्था, महिला सुरक्षा, स्थानीय नीति नियोजन विधेयक को मुद्दा बनाया और इसका फायदा उठाया. वहीँ खनन आवंटन मामले में राजभवन और सरकार के बीच के विवाद का भी इस चुनाव में असर दिखा साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा केंद्र पर लगाए गए आरोप भी मतदाताओं को रिझा नहीं पाए.
मिशन 2024 के लिए होगी राह आसान!
2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि क्या इस (Ramgarh Bypoll) जीत से बीजेपी को मिशन 2024 में कामयाबी मिलेगी. और तो और इसके छह महीने बाद विधानसभा के भी चुनाव होंगे. बीजेपी दोनों चुनावों को लेकर सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर संकल्पित है. वहीँ बीजेपी विधानसभा चुनाव को लेकर संताल परगना की 18 सीटों पर अपनी जीत पक्की करना चाहती है. इस उद्देश्य से गृहमंत्री अमित शाह कुछ माह पहले चाईबासा और देवघर में बड़ी बड़ी रैलियां कर चुके हैं.
हेमंत सरकार के लिए खतरे की घंटी!
साल 2019 के बाद से अब तक राज्य में पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव (Ramgarh Bypoll) हो चुके हैं. जिसमें चार में यूपीए प्रत्याशी को जीत मिली. लेकिन इस पांचवें उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी की हार हुई. इस बार यूपीए प्रत्याशी की हार भी वहां हुई, जो सीएम हेमंत सोरेन का गृह क्षेत्र है. इस लिहाज से एनडीए के इस जीत के पीछे हेमंत सरकार की कार्यशैली से जनता की नाराजगी कारण के रूप में देखी जा रही है? दूसरी ओर एनडीए की एकजुटता भी काम आई, अब आजसू और बीजेपी की मिशन 2024 के लिए गठबंधन पर मुहर पक्की मानी जा रही है.इससे आगामी चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा. 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा आजसू के बीच तल्खियां बढ़ गई थी. दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में दोनों एकसाथ आ गए. रामगढ़ में जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने भाजपा आजसू गठबंधन स्वीकार किया है, जो 2024 के चुनाव में यूपीए के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा.
ये भी पढ़ें : ‘रामगढ़ के रण’ में एनडीए की Sunita Choudhary की बंपर जीत, हेमंत सोरेन सरकार को बड़ा झटका