Ramgarh by-election: झारखण्ड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने आज बुधवार को तारीख की घोषणा कर दी है. रामगढ़ उपचुनाव के लिए आगामी 27 फ़रवरी को मतदान होगा। वहीँ 2 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
कांग्रेस विधायक ममता देवी को एक मामले में अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई है। जिसके बाद अब चुनाव आयोग की ओर से उपचुनाव (Ramgarh by-election) की तारीख घोषित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : 22 जनवरी को माओवादियों का झारखंड बंद, अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां