समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

Ramgarh By Election: स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना

image source : social media

Ramgarh By Election रामगढ़: झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव (Ramgarh By Election) के लिए सोमवार 27 फरवरी को मतदान है। मतदाता सुबह सात से शाम 5बजे तक वोट डाल सकेंगे। 2 मार्च को मतगणना होगी। मतदान को लेकर रविवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। मतदान को लेकर चुनाव आयोग की देखरेख में जिला प्रशासन की ओर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं रविवार को विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मतदान के पहले प्रत्याशियों की ओर से बूथ मैनेजमेंट को भी अंतिम रूप दिया गया। उपचुनाव को लेकर रामगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

मतदाता और मतदान केंद्र 

आंकड़ों के अनुसार इस चुनाव में 1 लाख 73 हजार 550 पुरुष और 1 लाख 62 हजार 184 महिला मतदाता मतदान करेंगे. इस चुनाव में 318 सर्विस वोटर हैं, जिसमें 311 पुरुष और 7 महिला मतदाता हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 80 प्लस वोटर की संख्या 4276 है. वहीं नि:शक्त मतदाताओं की संख्या 6325 है.रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में कुल 405 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के केंद्र हैं. शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्र में 343 मतदान केंद्र हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 4 प्रखंड हैं. सबसे अधिक मतदान केंद्र गोला में है, जहां कुल 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं रामगढ़ प्रखंड में 118, चितरपुर प्रखंड में 70 और दुलमी प्रखंड में 64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र है.

प्रत्याशियों ने डोर टू डोर अभियान चलाया

मतदान को लेकर चुनाव आयोग की देखरेख में जिला प्रशासन की ओर सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं रविवार को विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. मतदान के पहले प्रत्याशियों की ओर से बूथ मैनेजमेंट को भी अंतिम रूप दिया गया. उपचुनाव को लेकर रामगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी को जेएमएम, आरजेडी और वाम दलों का समर्थन प्राप्त है. वहीं आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी को बीजेपी का समर्थन मिल रहा है.

 ये भी पढ़ें : सोमवार से शुरू हो रहा झारखंड विधानसभा बजट सत्र, 17 कार्यदिवस में पेश होंगे कई विधेयक

Related posts

झारखण्ड के भविष्य को सरकार ने दिया पंख, 6 आदिवासी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का मिला अवसर

Sumeet Roy

आजसू कार्यकर्ताओं ने निर्मल महतो की मनायी जयंती, शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग भी उठायी

Pramod Kumar

सच में JDU को लग रहा झटका या BJP कतर रही पर! नीतीश की पार्टी में तोड़-फोड़ जारी

Pramod Kumar