Ramgarh by-election: बसपा (BSP) और कई सामान्य विचारधारा वाली पार्टियों के साथ राज्य मे जल्द ही तीसरा मोर्चा (third front) बनेगा। झारखंड पार्टी (jharkhand party) के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक भगत ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव (Ramgarh by-election) में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ झारखंड पार्टी ने गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से रामगढ़ में हमें और मजबूती मिली है और आने वाले दिनों में सामान्य विचारधारा वाले अन्य कई पार्टियों के साथ भी गठबंधन होगा ।
जनप्रतिनधियों ने सिर्फ यहां की जनता को सिर्फ ठगने का प्रयास किया
श्री भगत ने कहा कि रामगढ़ में परिवारवाद हावी है. बिहार से अलग होने के बाद 22 वर्षों में आज तक रामगढ़ की जनता बुनियादी सुविधा स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मामले में फिसड्डी है. जनप्रतिनधियों ने सिर्फ यहां की जनता को ठगने का प्रयास किया है।
झारखंड पार्टी ने संतोष महतो को प्रत्याशी बनाया
वहीँ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश महासचिव विधाधर प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में झारखंड पार्टी ने संतोष महतो को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि संतोष रामगढ़ विधानसभा से सबसे ज्यादा शिक्षित और योग्य उम्मीदवार हैं, इसलिए हमने झारखंड़ पार्टी को समर्थन दिया है, आगे भी यह समर्थन जारी रहेगा और हमलोग झारखंड़ में तीसरे मोर्चा का गठन करेंगे।
ये रहे मौजूद
प्रेस वार्ता में केंद्रीय आनंद पॉल तिर्की, महिला जिला अध्यक्ष अंशु एक्का लकड़ा, जीवनभूट पाहन, के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : 15 लाख के इनामी नक्सली दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह ने किया आत्मसमर्पण