समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Ramgarh Assembly by-Election: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 18 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद, मतगणना 2 मार्च को

image source : social media

Ramgarh Assembly by-Election: रांची। 23- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 (Ramgarh Assembly by-Election) का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, 2 मार्च को मतगणना की जाएगी। मतदाताओं ने 18 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद किया। निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हेतु सभी पुख्ता इंतजाम किये गए । मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नही है।

मतदाताओं का प्रतिशत 

रामगढ़ उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में 1,15,931 पुरुष मतदाताओं ने एवम् 1,12,221 महिला वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के उपरांत 5 बजे तक कुल 67.96% अनुमानित मतदान प्रतिशत रहा वहीं पुरुष मतदाताओं के 66.79% की तुलना में कुल 69.19% महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

रामगढ़ उपचुनाव में कुल 405 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की जागरूकता एवं सहयोग के लिए भी आयोग द्वारा कार्य किये गए। उपचुनाव में आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं हेतु 405 वॉलिंटियर , 51 व्हीलचेयर एवं 79 वाहनों का इंतजाम किया गया था। चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की कड़ी नजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर रही। इस प्रक्रिया में 46,22210.00 रुपये सहित 7,11,424.00 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई।

ये भी पढ़ें : झारखंड: पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार की पत्नी Mamta Kumari बनायी गईं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य

Related posts

Warm-Up Match: भारत ने आस्ट्रेलिया को आखिरी 4 गेंदों में 1 भी रन नहीं बनाने दिया और जीत लिया मुकाबला

Pramod Kumar

JP Nadda का कार्यकाल बढ़ाया गया, जून 2024 तक संभालेंगे भाजपा की कमान

Manoj Singh

झारखंड के CM Hemant Soren की सवा करोड़ी सवारी, अब Audi Q7 से चलेंगे

Manoj Singh