Rajya Sabha elections: कहीं छिन न जाये कांग्रेस कोटे का सांसद! धीरज, समीर को लेकर पार्टियों के मन में क्या?

Rajya Sabha elections: Congress quota MP might be snatched away!

आगामी 3 मई को झारखंड के दो राज्यसभा सांसदों- कांग्रेस के धीरज साहू और भाजपा के समीर उरांव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसलिए झारखंड से राज्यसभा की इन दो सीटों के लिए मतदान का ऐलान भी हो गया है। 21 मार्च को होगा और उसी दिन ही परिणाम आ जायेंगे कि राज्यसभा कौन जा रहा है।  भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव की प्रक्रिया की तिथियां भी जारी कर दी हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मार्च है।  4 मार्च को चुनाव से संबंधित अधिसूचना जारी हो जाएगी।

आसन्न लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने नाम कर लेना चाहती है। लेकिन लगता है उससे पहले राज्यसभा में उसके हाथ से एक राज्यसभा सीट निकल जायेगी। धीरज साहू का राज्यसभा जाना आसान भले लग रहा हो, लेकिन झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां अभी बदली हुई हैं। धीरज साहू को लेकर सम्भावना तो यही जतायी जा रही है कि इस बार उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग सकता है। दूसरी तरफ समीर उरांव के राज्यसभा जाने में वैसे तो कोई कठिनाई नहीं है। लेकिन पिछले दिनों की भाजपा की रणनीति को देखते हुए कुछ भी आकलन करना जल्दबाजी होगी।

जैसा कि बताया जा रहा है कि धीरज साहू के रास्ते की कोई अगर अड़चन बन रहा है तो वह है गांडेय के इस्तीफा दे चुके विधायक सरफराज अहमद। ऐसा इसलिए कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसने के वक्त सम्भावना को देखते हुए झामुमो ने गांडेय विधायक सरफराज से इस्तीफा दिलवा दिया था ताकि उस सीट से कल्पना सोरेन को उपचुनाव में उतार पर सीएम की कुर्सी पर बिठाया जा सके। लेकिन आंकलन में गड़बड़ा जाने के बाद यह इस्तीफा निरर्थक साबित हो गया। इसकी भरपाई अब एक ही तरीके से हो सकती है कि सरफराज अहमद को राज्यसभा भेज दिया जाये। झारखंड से अपना प्रत्याशी राज्यसभा भेजने में झामुमो सक्षम भी है।

अब देखना यह है कि भाजपा क्या करती है। समीर उरांव को दोबारा राज्यसभा भेजना भाजपा के चुनावी गणित पर ही निर्भर है। पिछले कुछ समय से भाजपा की राजनीति शीर्ष नेतृत्व पर टिक गयी है। इसलिए अब समीर उरांव का दोबारा राज्यसभा जाना शीर्ष नेतृत्व पर ही निर्भर है। बता दें कि समीर उरांव भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 23 मार्च 2018 को वह 78 में से 27 प्रथम वरीयता वोट प्राप्त करके राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ranchi Test: रविचंद्रन अश्विन का कारनामा, एक विकेट लिये और बन गये दो रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय