Indian Army Accident: जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के पुंछ जिले में सेना के एक ट्रक में आतंकियों ने फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 5 सैनिक शहीद हो गए. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है. सेना ने अपने बयान में कहा कि भीमबेर गली इलाके के पास दोपहर करीब 3 बजे आतंकवादियों ने ट्रक में गोलीबारी की. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. इस हमले में घायल जवान को उन्हें राजौरी के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन जारी है.
सेना मुख्यालय, उत्तरी कमान के आधिकारिक बयान के अनुसार, भारी बारिश और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की. सेना को शक है कि अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके. आग इसी से लगी. सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को हमले की जानकारी दी.
Jaish E Mohammed समर्थित PAFF ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले ली है. इस बीच आतंकी हमले की जांच के लिए NIA का दल भी जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के पुंछ जिले पहुंच रहा है.