समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand: सीएम के प्रधान सचिव Rajiv Arun Ekka का तबादला, बाबूलाल मरांडी ने लगाए थे गंभीर आरोप

image source : social media

Jharkhand रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद राज्य सरकार ने सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का (Rajiv Arun ekka) को उनके सभी पदों से मुक्त करते हुए उनका तबादला प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग में कर दिया है, हालांकि इनके पास आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. रविवार की दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने राजीव अरुण एक्का को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने राजीव अरुण एक्का (Rajiv Arun ekka) को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था. झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने  रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव पर कई आरोप लगाए और उनका एक 22 सेकेंड का वीडियो जारी किया.

image source : social media
image source : social media

बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि अरुण एक्का एक विशाल चौधरी नाम के व्यवसायी से उसके निजी कार्यालय में सरकारी फाइलों पर अपने दस्तखत कर रहे हैं.देर शाम उन्हें सभी महत्वूर्ण  विभागों से हटा भी दिया गया. राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है. वीडियो में कथित तौर पर विशाल चौधरी के दफ्तर में काम करने वाली एक महिला कर्मी राजीव अरूण एक्का से फाइल साइन करवाती दिख रही है. वीडियो में पैसे की लेन देन की बात भी सामने आयी है.

 ये भी पढ़ें : Jharkhand: बाबूलाल मरांडी का प्रधान सचिव अरुण एक्का पर बड़ा आरोप, सीएम से कहा- करें पदमुक्त करायें एफआईआर

 

Related posts

नक्सलियों पर नकेल: नक्सली गढ़ गढ़चिरौली की घटना नक्सलवाद पर बड़ा प्रहार

Pramod Kumar

रामनवमी पर छह राज्यों को उपद्रवियों ने बनाया ‘कश्मीर’, ‘आग’ में गंगा-यमुनी तहजीब

Pramod Kumar

रोहिणी को देखकर भगवान से लड़ने का कर रहा दिल .. BJP सांसद Nishikant Dubey का रोहिणी आचार्य को लेकर ट्वीट

Manoj Singh