भारतीय वन सेवा के पदाधिकारी राजीव लोचन बक्शी (Rajeev Lochan Bakshi) को एक बार फिर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) का निदेशक (IPRD Director) बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वे वेटिंग फॉर पोस्टिंग पर चल रहे थे.
इनकी सेवा अगले आदेश तक वन एंव पर्यावरण विभाग से सूचना एंव जनसंपर्क विभाग (IPRD) में ले ली गई है. पूर्व में भी वे आईपीआरडी निदेशक के रुप में कार्य कर चुके है.
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir Balakot: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बालाकोट में दो आतंकियों को किया ढेर