चेन्नई को चित कर राजस्थान रॉयल्स ने खोला जीत का खाता, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को दो मैच खेले गये। आज के मैचों के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स ने जीत का खाता खोला, वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपना लगातार दूसरा मैच जीता। विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अपना दूसरा जीता है। वहीं दूसरे मैच में राजस्थान रायल्स ने अपने शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद आज चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना पहला मुकाबला जीता। गुवाहाटी में खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच जीतने के बाद लगातार दूसरी हार मिली है। चे्न्नई सुपर किंग्स को मैच जीतने के लिए 183 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। चेन्नई को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 20 रन बनाने थे, लेकिन इस ओवर की पहली गेंद पर एमएस धोनी का विकेट गिरने के बाद टीम 12 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। राहुल त्रिपाठी ने 23, शिवम दुबे ने 18 और महेन्द्र सिंह धोनी ने 16 रन बनाये। रविन्द्र जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से नितीश राणा ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने पहले 21 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद राणा की नजर शतक पर थी, लेकिन 81 रन के स्कोर पर वो स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन का शिकार बन गए। नितीश ने आज की पारी में कुल 81 रन बनाए। 81 रन बनाने के लिए राणा ने 36 गेंद ली। नितीश के अलावा कप्तान रियान पराग ने 37 तो संजू सैमसन ने 20 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए खलील अहमद, नूह अहमद और पथिराना ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

पहले मैच जीतने के बाद हैदराबाद को मिली लगातार दूसरी हार
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की टीम पहला मैच जीतने के बाद लगातार दूसरे मैच में हारी है।
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 163 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और टीम 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। इस दौरान डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। पचासा जड़ने के बाद अगले ओवर में डुप्लेसिस आउट हो गए। उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। दिल्ली का पहला विकेट गिरने के बाद अगले दो विकेट भी जल्द गिर गए। मैकगर्क 32 गेंदों में 38 रन और केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिला दी। पोरेल ने 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन और स्टब्स ने 14 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए।

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे। टीम के बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए और टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर हो गई। हैदरबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के दौरान ही चार विकेट खो दिए। अभिषेक वर्मा एक रन और ईशान किशन 2 रन बना सके। नीतीश कुमार रेड्डी बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि ट्रेविस हेड ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे बेंगलुरु-असम कामाख्या एक्सप्रेस के कई डिब्बे