MIG-21 Crash Rajasthan: रविवार को केरल में हुई भीषण नाव दुर्घटना के बाद सोमवार को राजस्थान से एक बड़ा हादसा हो गया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के बहलोलनगर गांव में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू मिग-21 विमान एक घर के ऊपर ही जा गिरा। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी जबकि मिग-21 के दोनों पायलट सुरक्षित बच गये हैं। बताया जा रहा है कि मिग-21 विमान कंट्रोल से बाहर हो गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। जब विमान कंट्रोल से बाहर हो गया तब दोनों पायलट पैराशूट के सहारे तो बच निकले, लेकिन इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गयी।
कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बिठाएगी वायुसेना
दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना के अफसर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। भारतीय वायुसेना ने मिग-21 विमान हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी बिठाने का आदेश दे दिया है। बता दें, यह मिग-21 का यह पहला हादसा नहीं है, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के कई मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। रूस से खरीदे गये मिग-21 1960 के दशक भारतीय वायुसेना का हिस्सा बने थे। इन विमानों का 1965 और 1971 की जंग में भारतीय वायुसेना ने खूब इस्तेमाल किया था। लेकिन आवाज से तेज गति से उड़ान भरने वाले कई मिग-21 विमान हादसे के शिकार हो चुके हैं और कई पायलट जान भी गंवा चुके हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:IPL 2023: प्लेऑफ में पहुंचा गुजरात, अब कौन सी तीन टीमें सुरक्षित कर पायेंगी नॉकआउट की सीटें
MIG-21 Crash Rajasthan