समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Ranchi City SP Raj Kumar Mehta : राज कुमार मेहता ने सिटी एसपी का पदभार संभाला

image source : social media

Ranchi City SP Raj Kumar Mehta : राजधानी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता (Ranchi City SP Raj Kumar Mehta) और ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने आज अपना पदभार ग्रहण किया. बता दें कि राजकुमार मेहता एक ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कई मीडिया संस्थानों में काम किया है.  इससे पहले, वह गढ़वा, लातेहार, पलामू, और अन्य कई जिलों में डीएसपी के पद पर भी रहे हैं.

सिटी एसपी राजकुमार मेहता (Ranchi City SP Raj Kumar Mehta) इससे पहले राजधानी के सिटी डीएसपी के रुप में भी अपना योगदान दे चुके हैं. वहीं आज सिटी एसपी का पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा दी गई जिम्मेवारी का निर्वाहन करेंगे. आम जनता के साथ जुड़कर अपराधिक घटनाओं को नियंत्रण करना इसके अलावे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जो भी उचित कदम उठाने होंगे, अपराध रोकने के लिए वो हमारे द्वारा उठाया जाएगा. राजधानी की आम जनता से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पुलिस जनता से जुड़ना चाहती है. पुलिस को सहयोग करें. उन्होंने जनता से  आसपास के क्षेत्रों में अपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देंने की अपील भी की.  वहीँ अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्व जो ये सोचते है कि अपराध करने के बाद वे बच जाएंगे तो ये उनकी भूल है. जो भी कानूनी कार्रवाई है वो बिना भेदभाव और निष्पक्षता से किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को जो भी दिशा-निर्देश और मार्गदर्शन होगा उनका पालन तत्परता से करते हुए अपने कार्यों का निर्वाहन करूंगा.

वहीं ग्रामीण एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद मनीष टोप्पो ने कहा कि क्षेत्र और लोगों को समझने के लिए एक-दो दिन का समय लगेगा, पुलिस और पब्लिक के बीच दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर काम करें यह प्राथमिकता होगी. पुलिसिंग केवल पुलिस का काम नहीं है एक दूसरे के सहयोग से ही हम सफल हो सकते है इसलिए हमारे कामों में लोग सहयोग करें. ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र और संगठित अपराधों पर काबू करना प्राथमिकता रहेगी. महिलाओं बच्चों की सुरक्षा को लेकर जितना अधिक संवेदनशील होकर हमारा विभाग और हम काम कर सकें, इस पर जोर देना होगा.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार
ये भी पढ़ें :Asia Cup 2023, India vs Pakistan: एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें फ्री में कब और कहां देखें मैच