भोगनाडीह में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम का समापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। लेकिन आधे घंटे से लगातार जमकर जोरदार हो रही बारिश ने पूरे कार्यक्रम को बाधित कर दिया है, हालांकि लोग यहां पर काफी संख्या में पहुंच चुके हैं । मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर से 12 बज कर 30 मिनट में पहुंचने का कार्यक्रम है । लेकिन जिस तरह से यहां बारिश और तेज गति से हवा चल रही है कहीं ना कहीं कार्यक्रम बाधित या विलंब होने की संभावना लग रही है। हालांकि प्रशासन के स्तर से कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अब मुख्यमंत्री के यहां पहुँचने का इन्तजार है।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : खाली कुर्सियों के सामने भाषण देते रहे शिवराज सिंह चौहान, लोग सभा छोड़कर चले गए- VIDEO