#Railway_New_Bharti_Do: लम्बे समय से भर्ती न जारी करने के बाद अब युवा सोशल मीडिया (social media) के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. ट्विटर पर #Railway_New_Bharti_Do ट्रेंड कर रहा है. युवाओं की मांग है कि न सिर्फ नई भर्ती बल्कि लंबे से समय अटकी पड़ी रेलवे भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो. हजारों उम्मीदवार सोशल मीडिया पर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और केंदीय रेल मंत्री से हैशटैग ‘Railway_New_Bharti_Do’ मांग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
ट्विटर पर रखी ये मांगें
रेलवे सारी पुरानी भर्ती क्लीयर करो (#Railway_New_Bharti_Do) . रेलवे में नई भर्ती दो. रेलवे कंप्लीट एग्जाम कैलेंडर जारी करे. आरआरबी की कंप्लीट वेटिंग लिस्ट जारी हो. कोरोना के चलते आयु सीमा तीन साल की छूट दी जाए.
ट्विटर यूजर्स ने #Railway_New_Bharti_Do हैशटेग के साथ ट्वीट किए हैं. इससे पहले दिसंबर 2022 में भी ट्विटर यूजर्स ने रेलवे की इन्हीं मांगों को लेकर एक कैंपेन शुरू किया था.
ये भी पढ़ें : 71 हजार नियुक्ति पत्र देकर PM Modi ने कहा- हमारी उपलब्धि हमारे वादों को निभाने की प्रतिबद्धता का वसीयतनामा है