धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
Dhanbad News: बलियापुर क्षेत्र के प्रधानखंता रेलवे स्टेशन के दक्षिण केबिन सिंदरी रेलवे लाइन के पास रेल अंडर पास कार्य के दौरान मिट्टी का मलवा ऊपर से गिरने से चार मजदूर दब गए। घटना के बाद मजदूरों में अफरातफरी मच गई। मजदूर चिल्लाते हुए इधर-उधर भागने लगे, रेलवे ठेकेदार ने मलवा में दबे मजदूरों के रेस्क्यू कर शव को नहीं निकाला जा सका कुछ मजदूरों के सिर और हाथ मिट्टी में दबे दिख रहे हैं.
मिट्टी में दबने वाले मजदूरों में 45 वर्षीय निरंजन महतो, 40 वर्षीय पप्पू कुमार महतो, 30 वर्षीय विक्रम कुमार महतो और 25 वर्षीय सौरभ कुमार धीवर हैं। कार्य के दौरान रेलवे का कोई जिम्मेवार अधिकारी मौके पर नहीं था। बलियापुर थाना को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घटना के बाद काम करा रहे ठेकेदार के कर्मी भाग गए।
इसे भी पढें: बोकारो स्टील प्लांट में टला बड़ा हादसा, कई लोगों की बच गयी जान, जानिए पूरा मामला