Ashwini Vaishnav Jharkhand: देश के प्रधानमंत्री 15 सितंबर को झारखंड आयेंगे और जमशेदपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे. साथ ही गोपाल मैदान में प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होंगे. इस दौरान उनका रोड-शो भी होगा. पीएम झारखंड में लगभग छह घंटे रहेंगे. पीएम रविवार को सुबह 8:45 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. उनके कार्यक्रम के पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. वह पहले रांची में रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद स्पेशल ट्रेन से जमशेदपुर जाएंगे. फिर सोनारी हवाई अड्डा से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. यहां पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे साथ ही 21 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. बता दें की जमशेदपुर में उनका आधे घंटे का रोड-शो होगा. जिसके बाद पीएम गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:45 बजे रांची लौटेंगे. इसके बाद अहमदाबाद चले जायेंगे.
Ashwini Vaishnav Jharkhand