समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Railway News: रेलवे ने दी Good News!  घटेंगे AC चेयर और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये

Railway gave Good News! AC chair and executive class fares will be reduced

Railway News: रेलवे बोर्ड ने ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज दी है। वंदे भारत, समेत एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करना अब सस्ता हो जायेगा। क्योंकि वंदे भारत ट्रेनों सहित सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 प्रतिशत तक की कटौती की जाएगी। सवाल है कि आखिरकार रेलवे ने अचानक यह फैसला क्यों किया तो जैसी खबर है कि दिनों रेल यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत से कम महसूस की गयी। रेल यात्रियों की यह कमी वंदे भारत, दुरंतो, समेत अन्य ट्रेनों में देखी गयी है। इन ट्रेनों में ज्यादा किराया देने के बदले लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा करने को तरजीह दी है। इसलिए रेलवे ने एसी क्लास के किरायों में कमी करने का फैसला किया है।

किन यात्रियों को किरायों में होगी कमी

रेलवे के अनुसार, वंदे भारत, अनुभूति व विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी। लेकिन यह कमी यात्रियों की संख्या यानी भीड़ के आधार पर तय की जायेगी। चूंकि हर रेल जोन में यात्रियों का रेल पर भार अलग-अलग होता है, इसलिए मंत्रालय रेलवे के अलग-अलग मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करेगा। कुल मिलाकर यह तय ट्रेनों के एसी क्लास के किराये में कमी की जायेगी जो अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में लागू होगी।

रियायत अधिकतम 25 प्रतिशत होगी

रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार, मूल किराये पर मिलने वाली रियायत अधिकतम 25 प्रतिशत तक ही हो सकती है। जिसमें आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। किन्तु रेलवे ने यह स्पष्ट किया कि यह रियायत यात्रियों की संख्या के आधार निर्भर होगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मणिपुर की ताजा हिंसा में गयी चार की जान, दो समुदायों में फायरिंग, भीड़ ने दो वाहनों को जलाया

Railway News Railway News